सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पुणे में जन्मी स्टालेकर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 12 साल के अपने करियर के दौरान आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
वनडे और टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की चार विश्व कप विजेता टीम की सदस्य रही स्टालेकर ने 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे में टीम की अगुवाई की थी। उन्हें 2007 में साल की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चुना गया था।
IND vs ENG : जो रूट ने जड़ा 20वां शतक, क्लाइव लॉयड और माइकल हसी जैसे खिलाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड
उन्हें 2007 और 2008 में आस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया था जिसके लिये उन्हें बेलिंडा क्लार्क पदक मिला था। उन्हें अगस्त 2020 में आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।