कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण साउथ अफ्रीका ने अपने घेरलू क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले को रद्द कर दिया। हालांकि लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाली लॉयन्स और डॉलफिन्स की टीमें अंक के आधार पर सीजन 2019-20 की विजेता बनी। लॉयन्स की टीम जहां चार दिनी फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में चैंपियन बनी जबकि डॉलफिन्स की टीम को वनडे में विजेता घोषित किया गया।
फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में लॉयन्स की टीम ने आठ राउंड के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूदा रही थी जिसकी वजह उसने खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
वहीं डॉलफिन्स की टीम ने दूसरी बार वनडे कप पर अपना कब्जा जमाया। डॉलफिन्स की टीम तीन साल में दूसरी बार वनडे कप जीतने में कामयाब रही। वहीं इसके अलावा वॉरियर्स और नाइट की टीमों का सफर सेमीफाइनल तक का रहा।
करोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट के इस तरह से परिणाम घोषित करने पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा, "यह निस्संदेह विभिन्न विजेताओं को तय करने का सबसे उचित तरीका है।''
उन्होने कहा, ''प्रांतीय प्रतियोगिताओं में जहां कुछ टीमों ने दूसरों की तुलना में अधिक मैच खेले हैं लेकिन हमने औसत अंक के आधार पर विजेता टीम को चुना।''
वहीं महिला क्रिकेट में पश्चिमी प्रांत ने टी 20 लीग जीती, जबकि उत्तर पश्चिम 50 ओवर टूर्नामेंट चैंपियन बनी।