Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली की महानता चीजों को सरल रखने में है : जैक कैलिस

कोहली की महानता चीजों को सरल रखने में है : जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस को लगता है कि केवल विराट कोहली ही इसका जवाब दे सकते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं, लेकिन चीजों को सरल रखने की काबिलियत भाारतीय कप्तान की सबसे बड़ी खूबी है।

Reported by: Bhasha
Updated : March 21, 2019 20:06 IST
'Limitless' Virat Kohli can go as far as he wants to, says Jacques Kallis ahead of World Cup litmus
Image Source : GETTY IMAGES 'Limitless' Virat Kohli can go as far as he wants to, says Jacques Kallis ahead of World Cup litmus test

कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस को लगता है कि केवल विराट कोहली ही इसका जवाब दे सकते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं, लेकिन चीजों को सरल रखने की काबिलियत भाारतीय कप्तान की सबसे बड़ी खूबी है।

 
कोहली ने 30 साल की उम्र में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिये हैं और कईयों का मानना है कि वह तेंदुलकर के सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं। 

खेल के महान ऑल राउंडर में से एक जैक कैलिस ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि कोहली जहां तक आगे बढ़ना चाहे, वहां तक जा सकता है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। उसके अंदर बेहतर करने की भूख है। वह कड़ी मेहनत करता है। इतने वर्षों में उसने यह साबित किया है। उसके बारे में सबसे अहम चीज यही है कि वह चीजों को सरल रखता है। लोग उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं।’’
 
तो क्या कोहली तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो कैलिस ने कहा, ‘‘केवल कोहली ही इसका जवाब दे सकता है। अगर वह फिट रहता है और आगे बढ़ने का इच्छुक है तो कुछ भी उसकी पहुंच से दूर नहीं है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement