मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ की थी लेकिन उसके पहले वह पाकिस्तान के लिए खेले थे। दरअसल पाकिस्तान को क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य में एक दोस्ताना मैच मुंबई में खेलना था। इमरान ख़ान ने क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया के कप्तान हेमंत केंकड़े से कहा कि उनके पास 3-4 खिलाड़ियों की कमी है। उस समय स्टेडियम में खुशरु वसानिया और सचिन मौजूद थे। सचिन ने केंकड़े से मराठी में कहा ‘मी ज़ाऊ क्या?’ (‘क्या मैं जा सकता हूं’)। लेकिन इसके पहले कि हेमंत जवाब देते सचिन मैदान में उतर गए।
HOWZZAAT सिरीज़ में आज हम आपको ऐसे ही कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं।
अगली स्लाइड में जानिए किसने शुरु किया था Team Huddle बनाना