Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के साथ जुड़े सचिन, लारा, सहवाग समेत दिग्गज क्रिकेटर, अगले साल होगा मुकाबला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के साथ जुड़े सचिन, लारा, सहवाग समेत दिग्गज क्रिकेटर, अगले साल होगा मुकाबला

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 वार्षिक टूर्नामेंट का पहला संस्करण अगले साल 4 से 16 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

Reported by: IANS
Published on: October 18, 2019 8:48 IST
Road Safety Team- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Road Safety Team

मुंबई। सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। यह सभी अगले साल की शुरुआत में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेंगे। 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 वार्षिक टूर्नामेंट का पहला संस्करण अगले साल खेला जाएगा जिसमें पांच देशों दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मेजबान भारत के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। इस सीरीज के माध्यम से यह सभी सड़क सुरक्षा का संदेश देंगे।

यह टूर्नामेंट 4 से 16 फरवरी के बीच खेला जाएगा। सुनील गावस्कर को इसका कमिश्नर और तेंदुलकर को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

इस लीग से होने वाले मुनाफे का कुछ हिस्सा 'शांत भारत, सुरक्षित भारत' नाम के चैरिटेबल ट्रस्ट में जाएगा जिसका उद्देश्य देश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा, "भारत में लोग क्रिकेट को बेहद प्यार करते हैं और हम इस खेल को खेलने वाले भाग्यशाली लोग हैं। मैं लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन और ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा बरतने की बात करता हूं। ऐसे में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह प्लेटफॉर्म अच्छी बात है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement