Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिच मार्श को मौका देना जरूरी: गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिच मार्श को मौका देना जरूरी: गिलक्रिस्ट

गिलक्रिस्ट ने कहा कि पहले नंबर 3 पर मार्श को मौका देना जरूरी है क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में उनकी कमी खली।

Reported by: IANS
Published : November 03, 2021 16:43 IST
Leaving out Mitch Marsh for England game was not in the...
Image Source : GETTY Leaving out Mitch Marsh for England game was not in the interest of team: Gilchrist

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था। इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बुधवार को कहा है कि टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को और अधिक रन बनाने होंगे। इसके साथ ही मिच मार्श को टीम में मौका देने की बात कही हैं।

शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि पहले नंबर 3 पर मार्श को मौका देना जरूरी है क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में उनकी कमी खली।

ऑस्ट्रेलिया को इयोन मोर्गन की टीम ने आठ विकेट से हरा दिया। बल्लेबाज जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में नाबाद 71 रन की पारी खेलकर 11.4 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया था।

ICC T20I Rankings: बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज, गेंदबाजी में हसरंगा ने किया टॉप

गिलक्रिस्ट ने बुधवार को स्पोर्ट्स रेडियो स्टेशन (सेन व्हाटली) से कहा, "मैं मिच मार्श को तीसरे नंबर पर मौका देने की पक्ष में हूं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement