Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैकुलम के वीडियो देख इस कला में माहिर हुए KKR के राहुल त्रिपाठी, खुद किया खुलासा

मैकुलम के वीडियो देख इस कला में माहिर हुए KKR के राहुल त्रिपाठी, खुद किया खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स के राहुल त्रिपाठी ने कहा है कि उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के वीडियो देखकर आने बढ़ कर शॉट मारने की कला सीखी है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 20, 2020 10:26 IST
मैकुलम के वीडियो देख...- India TV Hindi
Image Source : GETTY मैकुलम के वीडियो देख इस कला में माहिर हुए KKR के राहुल त्रिपाठी, खुद किया खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स के राहुल त्रिपाठी ने कहा है कि उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम के वीडियो देखकर आने बढ़ कर शॉट मारने की कला सीखी है। ब्रेंडन मैकुलम इस साल केकेआर के कोच होंगे, जबकि टीम का नेतृत्व दिनेश कार्तिक करेंगे।

इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में तीन स्थानों - दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 53 दिनों तक चलेगा और पहली बार फाइनल मुकाबला वीकडे में खेला जाएगा।

केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट ने त्रिपाठी के हवाले से बताय, "जिस दिन नीलामी हुई, तो मैं बहुत खुश था। एक बच्चे के रूप में जिसे आप जानते हैं, एक बच्चे के रूप में, जिसे आप जानते हैं, मैंने ब्रेंडन मैकुलम को उस अद्भुत पारी को खेलते हुए देखा और शाहरुख खान को स्टैंड से लहराते हुए देखा। बेशक, अपने हीरो को देखना विशेष है और यह मुझे बहुत उत्साहित करता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने मैकुलम के साथ कुछ वीडियो चैट की है। मैंने 2017 IPL के दौरान उन गेंदों को बाहर निकालकर हिट किया। लोग मुझसे पूछते थे कि मैं कैसे आसानी से ये सब कर लेता हूं। मैं कहता था कि यह सब मैंने मैकुलम के वीडियो देखकर सीखा है। वह उन्होंने कहा कि जो वास्तव में उन गेंदबाजों को ले जाएगा।"

केकेआर में शामिल होने से पहले राहुल त्रिपाठी राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा थे। त्रिपाठी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें 26.13 की औसत से 758 रन बनाए हैं।

दिनेश कार्तिक कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन 2019 में टीम पांचवें नंबर पर रही थी। इस साल, आईपीएल में दोपहर और शाम के दोनों मैच सामान्य से आधे घंटे पहले शुरू होंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement