Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तेज गेंदबाज लसित मलिंगा से काफी कुछ सीखा: बुमराह

तेज गेंदबाज लसित मलिंगा से काफी कुछ सीखा: बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मालिंगा जैसे गेंदबाजों के नियमित संपर्क में रहने से भी एक तेज गेंदबाज के रूप में आगे बढ़ने में उन्हें मदद मिली।

Edited by: Bhasha
Published on: August 28, 2017 14:22 IST
Bumrah- India TV Hindi
Bumrah

पल्लेकेल: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हर नये मैच में कुछ नया सीखने की धुन से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने में मदद मिली। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 27 रन देकर पांच विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बुमराह ने कहा कि उन्होंने मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हुए श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा से काफी कुछ सीखा। 

भारत की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह ने कहा, गेंदबाज होने के नाते आपको हमेशा कुछ नया सीखना होता है और मेरा हमेशा यही उद्देश्य रहता है। मैं पहली बार श्रीलंका के दौरे पर आया हूं और इससे पहले मैं कभी यहां नहीं खेला था इसलिए भिन्न परिस्थितियों में खेलना हमेशा चुनौती होती है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा ऐसा लगातार सीखना करता हूं और सीनियर खिलाड़ियों से सवाल करता रहता हूं क्योंकि उन्हें अपार अनुभव है। एक गेंदबाज के तौर पर मेरे अंदर यह मूल बदलाव आया क्योंकि मैं अब हमेशा कुछ सीखता हूं। जब आप युवा होते हो तो आप नहीं जानते कि आपको कहां जाना है और क्या करना है। 

मालिंगा जैसे गेंदबाजों के नियमित संपर्क में रहने से भी एक तेज गेंदबाज के रूप में आगे बढ़ने में उन्हें मदद मिली। बुमराह ने कहा, जब मैं 2013 में 19 साल का था तब वह मुंबई इंडियन के साथ थे। मैं तो तब काफी युवा था जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी नहीं खेली थी इसलिए उनसे बात करना और उनसे सीखना बहुत उपयोगी रहा। मैंने पिछले तीन चार वर्षों में उनसे काफी कुछ सीखा है। मेरा मानना है कि जो भी ज्ञान आप प्राप्त करते हो वह बहुत महत्वपूर्ण होता है। 

बुमराह ने भारतीय टीम में कई भूमिकाएं निभायी हैं। शुरू में वह पहले बदलाव के गेंदबाज के तौर पर गेंद संभालते थे, वह डेथ ओवरों के विशेषज्ञ बने और अब भुवनेश्वर कुमार के साथ लगातार नयी गेंद संभाल रहे हैं। इस तेज गेंदबाज को मैच में किसी भी समय गेंदबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है। 

उन्होंने कहा, टीम की सफलता में योगदान देने में मुझो खुशी होती है। अगर टीम चाहती है कि मैं पहले बदलाव के तौर पर गेंदबाजी करूं तो मुझो ऐसा करने में खुशी होगी। अगर टीम चाहती है कि मैं नयी गेंद से गेंदबाजी करूं तो मैं उसमें भी खुश हूं। 

बुमराह ने कहा, मैं पहले भी नयी गेंद से गेंदबाजी कर चुका हूं जब मैं टी20 प्रारूप में भारतीय टीम में आया था। मैंने आशीष नेहरा भाई के साथ नयी गेंद साझा की थी। मुझे लगता है कि समय के साथ आप सीख जाते हैं कि नयी गेंद के साथ कैसी गेंदबाजी करनी है। उन्होंने कहा, मैं गुजरात और आईपीएल में भी पहले बदलाव के गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करता रहा हूं। मुझे वहां से भी थोड़ा अनुभव मिला। चाहे आप नयी गेंद संभालो या पुरानी, टीम की सफलता में योगदान देकर हमेशा अच्छा लगता है। 

बुमराह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहने के लिये एक गेंदबाज को लगातार खुद को बेहतर बनाना होता है क्योंकि अगर आप एक ही रणनीति पर कायम रहते हैं तो बल्लेबाज उसे समझा लेंगे। उन्होंने कहा, इसलिए आपको खुद का विकास करते रहने होगा। आपको खुद को परिस्थितयों के अनुसार ढालना पड़ेगा क्योंकि अगर आप केवल एक चाल पर निर्भर रहते हैं तो एक निश्चित समय के बाद आपकी वह चाल नहीं चल पाएगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement