Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केवल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे लसिथ मलिंगा, टी20 में खेलते रहेंगे

केवल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे लसिथ मलिंगा, टी20 में खेलते रहेंगे

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि चयनकर्ताओं ने दो साल पहले उन्हें बाहर कर दिया था लेकिन वह हाल में संपन्न हुए विश्व कप में अपनी काबिलियत साबित करने में सफल रहे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 23, 2019 18:31 IST
केवल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे लसिथ मलिंगा, टी20 में खेलते रहेंगे - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES केवल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे लसिथ मलिंगा, टी20 में खेलते रहेंगे 

कोलंबो। श्रीलंका के यॉर्कर किंग कहे जाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मंगलवार को पुष्टि की है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। मलिंगा ने शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले अपने विदाई वनडे के लिये प्रशंसकों को आमंत्रित किया और कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने 50 ओवरों के प्रारूप से संन्यास लेने के उनके आग्रह को मान लिया है। 

मलिंगा ने अपनी पत्नी के फेसबुक पेज पर अपने प्रशंसकों को जारी वीडियो संदेश में कहा कि उन्हें उन अधिकारियों या खिलाड़ियों के प्रति कोई शिकवा नहीं है जिन्होंने उन्हें टीम से बाहर करने की कोशिश की। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि चयनकर्ताओं ने दो साल पहले उन्हें बाहर कर दिया था लेकिन वह हाल में संपन्न हुए विश्व कप में अपनी काबिलियत साबित करने में सफल रहे। 

मलिंगा ने कहा, ‘‘शुक्रवार को आखिरी बार आप मुझे वनडे मैच खेलते हुए देखोगे। अगर संभव हो तो कृपया मैच देखने के लिये पहुंचे।’’ बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व अभ्यास के दौरान मलिंगा ने कहा कि उन्हें टी20 में खेलने की उम्मीद है और वह आस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अगले टी20 विश्व कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है। आशा है कि मुझे इसका मौका मिलेगा लेकिन अगर कोई मुझसे बेहतर खिलाड़ी मौजूद रहता है तो मुझे बाहर होने में कोई परेशानी नहीं होगी। ’’ 

अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन से पहचान बनाने वाले मलिंगा ने 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 225 एकदिवसीय में 335 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट को 2010 में अलविदा कहने वाले 35 वर्षीय इस गेंदबाज ने 30 मैचों में 101 विकेट लिये हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement