Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लसिथ मलिंगा ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान, कहा ऐसा हुआ तो ले लूंगा संन्यास

लसिथ मलिंगा ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान, कहा ऐसा हुआ तो ले लूंगा संन्यास

श्रीलंका के टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा का कहना है कि अगर उनकी टीम वर्ल्ड कप 2020 के नॉकआउट स्टेज तक पहुंचती है तो वो संन्यास ले लेंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 04, 2020 22:43 IST
Lasith Malinga, T20 World Cup 2020, India vs Sri Lanka, Sri Lanka Tour Of India
Image Source : GETTY IMAGES Lasith Malinga told his retirement plan, I will take retirement if this happens

श्रीलंकाई टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने एक बार फिर अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। मलिंगा का कहना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में अगर उनकी टीम क्वालिफाई कर लेती है तो वो उन्हें संन्यास लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें, मलिंगा ने पिछले साल मार्च में कहा था कि वह वनडे से वर्ल्ड कप 2019 के बाद और टी20 से 2020 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने दो साल और खेलने की इच्छा जताई थी।

भारत के खिलाफ गुवाहाटी में पहला टी20 मैच खेलने से पहले मलिंगा ने कहा 'मैं पहले ही टेस्ट और वन-डे से संन्यास ले चुका हूं। अब जो भी श्रीलंका क्रिकेट के लिए जरूरी होगा। अगर वे कहते हैं कि अब मेरे लिए काफी हो गया है तो मुझे टी-20 से भी संन्यास लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।'

उन्होंने आगे कहा 'मेरा एकमात्र लक्ष्य टी-20 विश्व कप में क्वालीफाइंग राउंड खेलना है। अगर श्रीलंका नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो मुझे इसके बाद कभी भी संन्यास लेने में कोई गुरेज नहीं है।'

वहीं मलिंगा ने कहा कि भारत के खिलाफ वह सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना निशाना बनाएंगे। मलिंगा ने कहा 'उसकी गेंदबाजी में काफी कौशल और सटीकता है। लेकिन चोट के बाद वापसी करना इतना आसान नहीं है और विशेषकर उसके लिए जिसने पिछले चार महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो। ऐसे में गेंदबाज पहले कुछ मैचों में लय हासिल करने में जूझते हैं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement