Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लसिथ मलिंगा बने श्रीलंका के कप्तान, न्यूजीलैंड दौरे पर करेंगे कप्तानी

लसिथ मलिंगा बने श्रीलंका के कप्तान, न्यूजीलैंड दौरे पर करेंगे कप्तानी

मलिंगा ने 3 महीने पहले सितंबर में एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी की थी। इससे पहले वो 1 साल से फिटनेस समस्या की वजह से नेशनल टीम से बाहर थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 14, 2018 17:01 IST
लसिथ मलिंगा- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES लसिथ मलिंगा

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अपनी हाल की खराब फॉर्म और मैदान से बाहर की उथल पुथल को दरकिनार करके न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नयी शुरुआत करने के लिये उतरेगा। श्रीलंका की तैयारियां सही रही लेकिन कोचिंग स्टाफ में बदलाव और पिछले महीने इंग्लैंड के हाथों तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद उस पर काफी दबाव है। 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन लुईस को इस हफ्ते टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रिक्सन को पिछले हफ्ते ही फील्डिंग कोच बनाया गया था। इन सभी बदलावों के साथ-साथ कप्तानी के मोर्चे पर भी बड़ा बदलाव हुआ है और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 1 टी20 मैच की सीरीज के लिए लसिथ मलिंगा को टीम कमान सौंपी गई है। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला टीम के कप्तान होंगे।

आपको बता दें मलिंगा ने 3 महीने पहले सितंबर में एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी की थी। इससे पहले वो 1 साल से फिटनेस समस्या की वजह से नेशनल टीम से बाहर थे।

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लंकाई वनडे टीम की कमान दिनेश चांडीमल और टी20 टीम की कमान थिसारा परेरा के हाथों में थी।

मलिंगा के अलावा एंजेलौ मैथ्यूज की भी टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा सीकुगे प्रसन्ना और बल्लेबाज असेला गुणारत्ने भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजी में प्रमुख तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को टीम से बाहर रखा गया है। 
 
श्रीलंका को अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement