श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अपनी हाल की खराब फॉर्म और मैदान से बाहर की उथल पुथल को दरकिनार करके न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नयी शुरुआत करने के लिये उतरेगा। श्रीलंका की तैयारियां सही रही लेकिन कोचिंग स्टाफ में बदलाव और पिछले महीने इंग्लैंड के हाथों तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद उस पर काफी दबाव है।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन लुईस को इस हफ्ते टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव रिक्सन को पिछले हफ्ते ही फील्डिंग कोच बनाया गया था। इन सभी बदलावों के साथ-साथ कप्तानी के मोर्चे पर भी बड़ा बदलाव हुआ है और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 1 टी20 मैच की सीरीज के लिए लसिथ मलिंगा को टीम कमान सौंपी गई है। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला टीम के कप्तान होंगे।
आपको बता दें मलिंगा ने 3 महीने पहले सितंबर में एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी की थी। इससे पहले वो 1 साल से फिटनेस समस्या की वजह से नेशनल टीम से बाहर थे।
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लंकाई वनडे टीम की कमान दिनेश चांडीमल और टी20 टीम की कमान थिसारा परेरा के हाथों में थी।