Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत से मिली हार के बाद लासिथ मलिंगा ने लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला

भारत से मिली हार के बाद लासिथ मलिंगा ने लिया कप्तानी छोड़ने का फैसला

भारत से वापस स्वेदश लौटने के बाद मलिंगा ने पत्रकारों सो कहा श्रीलंकाई टीम में 20 ओवर के मैच में प्रभाव छोड़ने की क्षमता नहीं दिखी।

Edited by: Bhasha
Updated on: January 12, 2020 22:32 IST
Lasith Malinga decides to quit captaincy after India's defeat- India TV Hindi
Image Source : AP Lasith Malinga decides to quit captaincy after India's defeat

भारत के खिलाफ 2-0 से तीन टी20 मैच की सीरीज हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान लासिथ मलिंगा टीम की कप्तानी छोड़ने को तैयार है। भारत से वापस स्वेदश लौटने के बाद मलिंगा ने पत्रकारों सो कहा श्रीलंकाई टीम में 20 ओवर के मैच में प्रभाव छोड़ने की क्षमता नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई गेंदबाज विरोधी टीम को रोकने में सफल नहीं रहे जबकि बल्लेबाज टक्कर देने के लिए 170 रन बनाने में असफल रहे।

मलिंगा ने कहा, ‘‘हमारे पास वह क्षमता नहीं है। रैकिंग में नौवें नंबर पर काबिज टीम से यह उम्मीद करना अनुचित है।’’ उन्होंने कहा कि वह टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। लगभग एक साल पहले फिर से कप्तान बने इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं हर समय तैयार हूं। मैं कप्तानी से हटने के लिए तैयार हूं।’’ 

मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में विश्व कप का खिताब जीता था। वह 2016 तक टीम के कप्तान रहे थे। वह दिसंबर 2018 में एक बार टीम के कप्तान बने। 

श्रीलंका की भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला का पहला मैच बारिश से धुल गया था। भारतीय टीम ने दूसरा मैच सात विकेट और तीसरा मुकाबला 78 रन से अपने नाम किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement