हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को लेकर यह खबरें सामने आई थी कि उनके रवैये से टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं। अब इस पर खुद लैंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह इन खबरों को वह हल्के में नहीं ले रहे हैं। उनका मानना है कि अगर ऐसी बातें मीडिया में आई है तो यह मेरे लिए एक 'वेक अप कॉल' है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के कुछ दिनों में मेरी जो आलोचनाएं हुई है वह मेरे लिए एक गिफ्ट है। ऐसे में उनके इस बयान से साफ हो गया है कि मीडिया में जो बातें सामने आई है उमसे में कही ना कही सच्चाई है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई टीम में बढ़ रहा है टकराव, कोच जस्टिन लैंगर से खुश नहीं हैं खिलाड़ी
आपको बता दें कि हाल ही में ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि लैंगर की कोचिंग शैली खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही और भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में हार के बाद तो असंतोष के स्वर फूटने लगे हैं। अपने प्रमुख खिलाड़ियों ने बिना भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया।
रिपोर्ट के अनुसार कुछ खिलाड़ी लैंगर की मैनेजमेंट शैली से खुश नहीं है क्योंकि वह छोटी छोटी चीजों पर बेवजह दबाव बनाते हैं और उनका मूड बार बार बदलता रहता है।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली लगा सकते हैं रिकॉर्डों की झड़ी, ये रहे आंकड़ें
रिपोर्ट में कहा गया था कि ,‘‘ ड्रेसिंग रूम के सूत्रों ने कहा कि इतने महीनों से बायो बबल में रह रहे खिलाड़ियों को लैंगर की कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही। वे छोटी छोटी चीजें पकड़ने के उनके स्वभाव और मूड में पल पल बदलाव से तंग आ चुके हैं।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि लैंगर जरूरत से ज्यादा मीनमेख निकालते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में लंच ब्रेक पर गेंदबाजों को आंकड़े और निर्देश थमा दिये कि कहां गेंदबाजी करनी है।’’