Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी-10 क्रिकेट लीग में बांग्ला टाइगर्स के डायरेक्टर बने लांस क्लूसनर

टी-10 क्रिकेट लीग में बांग्ला टाइगर्स के डायरेक्टर बने लांस क्लूसनर

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूसनर को टी-10 क्रिकेट लीग में बांग्ला टाइगर्स का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : May 18, 2020 9:06 IST
Lance Klusener ,  Cricket ,  Sports ,  Bangla Tigers ,  Abu Dhabi T-10 League ,  Former South Africa
Image Source : GETTY Lance Klusener

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूसनर को टी-10 क्रिकेट लीग की टीम बांग्ला टाइगर्स का डायरेक्टर बनाया गया है। आबु धाबी टी-10 क्रिकेट लीग का आयोजन इस साल 19 से 28 नवंबर के बीच होना है। बांग्ला टाइगर्स की टीम पिछले साल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही थी।

साउथ अफ्रीका के लिए 220 इंटरनेशनल मैचों में 5482 रन और 272 विकेट लेने वाले क्लूसनर को पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इसके अलावा क्लूजनर साउथ अफ्रीका और जिमबाब्वे क्रिकेट टीम के लिए भी काम चुके हैं। इसके पहले वे साउथ अफ्रीका और जिमबाब्वे के साथ बैटिंग कोच के तौर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- द्रविड़ ने खिलाड़ियों को किया सचेत, कहा- फिटनेस हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा

क्लूसनर को नियुक्ति के बाद टीम के चेयरमैन मोहम्मद यासिन चौधरी ने कहा, ''मेरा लक्ष्य बांग्ला टाइगर्स को टूर्नामेंट के मजबूत टीमों में से एक बनाना है। यही कारण है की क्लूजनर को टीम के साथ जोड़ा गया है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उनका क्रिकेटिंग करियर, उनका अनुभव और उनकी क्रिकेट की समझ हमारी टीम को एक सही दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।'' 

यह भी पढ़ें-  क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब युवराज सिंह ने बताया अपने भविष्य का प्लान

बांग्ला टाइगर्स की टीम में थिसारा परेरा, लियाम प्लेंकट, हसन अली  कॉलिन डि ग्रैंडहोम, राइली रुसो, जेम्स फॉकनर और शेहान जयसुर्या जैसे इंटरनेशन खिलाड़ी जुड़े हुए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement