साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूसनर को टी-10 क्रिकेट लीग की टीम बांग्ला टाइगर्स का डायरेक्टर बनाया गया है। आबु धाबी टी-10 क्रिकेट लीग का आयोजन इस साल 19 से 28 नवंबर के बीच होना है। बांग्ला टाइगर्स की टीम पिछले साल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही थी।
साउथ अफ्रीका के लिए 220 इंटरनेशनल मैचों में 5482 रन और 272 विकेट लेने वाले क्लूसनर को पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इसके अलावा क्लूजनर साउथ अफ्रीका और जिमबाब्वे क्रिकेट टीम के लिए भी काम चुके हैं। इसके पहले वे साउथ अफ्रीका और जिमबाब्वे के साथ बैटिंग कोच के तौर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- द्रविड़ ने खिलाड़ियों को किया सचेत, कहा- फिटनेस हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा
क्लूसनर को नियुक्ति के बाद टीम के चेयरमैन मोहम्मद यासिन चौधरी ने कहा, ''मेरा लक्ष्य बांग्ला टाइगर्स को टूर्नामेंट के मजबूत टीमों में से एक बनाना है। यही कारण है की क्लूजनर को टीम के साथ जोड़ा गया है।''
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि उनका क्रिकेटिंग करियर, उनका अनुभव और उनकी क्रिकेट की समझ हमारी टीम को एक सही दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।''
यह भी पढ़ें- क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब युवराज सिंह ने बताया अपने भविष्य का प्लान
बांग्ला टाइगर्स की टीम में थिसारा परेरा, लियाम प्लेंकट, हसन अली कॉलिन डि ग्रैंडहोम, राइली रुसो, जेम्स फॉकनर और शेहान जयसुर्या जैसे इंटरनेशन खिलाड़ी जुड़े हुए हैं।