कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड :पीसीबी: द्वारा गठित समीक्षा समिति ने एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान की विफलता के कारणों में सकारात्मक रवैये और सफल रणनीतिक सोच की कमी को गिनाया है।
समीक्षा समिति में पीसीबी प्रमुख शहरयार खान, कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी, मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी वसीम बारी और इकबाल कासिम शामिल थे। समिति की कल लाहौर में बैठक हुई।
समीक्षा समिति के रिपोर्ट में कोई हैरानी भरी चीज नहीं है लेकिन इसने कई पूर्व खिलाडि़यों और आलोचकों के इस नजरिये की पुष्टि की है कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम प्रबंधन में सकारात्मक सोच की कमी थी और उसने रणनीतिक तौर पर कई बड़ी गलतियां की।