Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लाचलैन स्टीवेंस को मेलबर्न रेनेगेड्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

लाचलैन स्टीवेंस को मेलबर्न रेनेगेड्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 'टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने बुधवार को लाचलैन स्टीवेंस को नया मुख्य कोच नियुक्त किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 20, 2020 17:11 IST
लाचलैन स्टीवेंस को...
Image Source : GETTY लाचलैन स्टीवेंस को मेलबर्न रेनेगेड्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 'टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने बुधवार को लाचलैन स्टीवेंस को नया मुख्य कोच नियुक्त किया। स्टीवेंस को विक्टोरियन महिला टीम का कोच भी नियुक्त किया गया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद स्टीवेंस ने बतौर अपने कोचिंग करियर की शुरू की। इस दौरान वह क्वींसलैंड, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन और विक्टोरियन पुरुष टीमों में सहायक कोच रहे।

उन्होंने बिग बैश लीग के पहले संस्करण में पर्थ स्कॉर्चर्स को फाइनल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं, क्लब के बीबीएल टीम में शामिल होने से पहले वह WBBL के उद्घाटन सीजन में रेनेगेड्स मुख्य कोच थे, जहां उन्होंने तीन सत्रों तक सहायक कोच की जिम्मेदारी संभाली। पिछले साल नवंबर में स्टीवेंस को एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स की राष्ट्रीय टीम के कोचिंग पैनल में नियुक्त करने के बाद विक्टोरियन पुरुष टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच बनाया गया था।

स्टीवेंस ने कहा, "हाल ही के सीज़न में महिला क्रिकेट ने जो विकास किया है, उसे देखते हुए महिलाओं के खेल में वापसी करने का बहुत अच्छा समय है।" उन्होंने कहा, "करियर के सभी चरणों में खिलाड़ियों को देखना और उनके साथ काम करना हमेशा सुखद होता है। विक्टोरिन क्रिकेट की अन्य टीम के साथ काम करना सम्मान की बात है। मैं सभी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और खेल देखने को लेकर काफी उत्सुक हूं।"

स्टीवेंस ने आगे कहा, "मैं भाग्यशाली था कि डब्ल्यूबीबीएल के पहले दो सत्रों में रेनेगेड्स का हिस्सा बन पाया और मैं उनमें से कुछ खिलाड़ियों के साथ एक बार फिर काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement