Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले काइल जैमीसन ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की चिंता

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले काइल जैमीसन ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की चिंता

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन का टेस्ट डेब्यू शानदार रहा। अपने पहले ही टेस्ट मैच में जैमीसन ने गेंद और बल्ले दोनों ही से कमाल दिखाया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 24, 2020 16:47 IST
भारत के खिलाफ दूसरे...
Image Source : GETTY IMAGES भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले काइल जैमीसन ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की चिंता

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन का टेस्ट डेब्यू शानदार रहा। अपने पहले ही टेस्ट मैच में जैमीसन ने गेंद और बल्ले दोनों ही से कमाल दिखाया। वेलिंग्टन में खेले गए इस टेस्ट में 6 फीट और 8 इंच लंबे खिलाड़ी ने 4 विकेट चटकाए और फिर निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 44 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 4 शानदार छक्के निकले। जैमीसन की इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 348 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। जैमीसन के इस शानदार प्रदर्शन ने अब न्यूजीलैंड टीम को परेशानी मे डाल दिया है।

दरअसल, भारत के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज नील वैगनर नहीं खेले थे। वैगनर हाल ही में पिता बने हैं जिस वजह से वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह मैट हैनरी को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था लेकिन हेनरी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। हेनरी की जगह काइल जैमीसन को अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह दी गई थी। मैच के शानदार जीत के बाद केन विलियमसन ने जैमीसन की तारीफ करते हुए कहा, "काइल अपने डेब्यू मैच में शानदार था।"

अब जब 29 फरवरी से क्राईस्टचर्च में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा तो उससे पहले न्यूजीलैंड के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना परेशानी में डाल सकता है क्योंकि काइल जैमीसन के साथ-साथ नील वैगनर और मैट हैनरी भी तेज गेंदबाज के विकल्प के रुप में उपलब्ध होंगे। वहीं, पहले टेस्ट में गेंद से कमाल करने वाले टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना पक्का है। ऐसे में न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement