Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने एक मैच में कुल 17 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने एक मैच में कुल 17 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर काइल एबोट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। काइल एबोट ने हैंपशायर की ओर से काउंटी चैम्पियनशिप में सोमरसेट के खिलाफ 17 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 19, 2019 8:49 IST
साउथ अफ्रीका के पूर्व...
Image Source : GETTY IMAGES साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने एक मैच में कुल 17 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर काइल एबोट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। काइल एबोट ने हैंपशायर की ओर से काउंटी चैम्पियनशिप में सोमरसेट के खिलाफ 17 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले 63 साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

एबोट ने 86 रन देकर 17 विकेट लिये। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में 90 रन देकर 19 विकेट चटकाए थे। इस चैम्पियनशिप में 80 साल में पहली बार किसी ने 17 विकेट लिये हैं।

यही नहीं, एबोट ने इस मैच में 17 विकेट लेने के अलावा एक कैच भी पकड़ा। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास मैच में 18 खिलाड़ियों (बतौर गेंदबाज और फील्डर) को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए।

गौरतलब है कि हैंपशायर और सोमरसेट के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन का मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया। हैंपशायर ने लायम डासन के शतक की बदौलत पहली पारी में 10 विकेट खोकर 196 रन बनाए। वहीं, सोमरसेट की टीम महज 142 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में एबोट ने 9 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में हैंपशायर ने कप्तान जेम्स विंस की 142 रन की पारी की मदद से 226 रन का स्कोर खड़ा किया और सोमरसेट को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में सोमरसेट 114 रन पर ढेर हो गई और इस तरह हैंपशायर ने 136 रन से मैच अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में काइल एबोट ने कुल 8 विकेट झटके। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement