Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KXIP vs RCB: आत्मविश्वास पाने के लिए मैच जीताऊ पारी की दरकार थी: डिविलियर्स

KXIP vs RCB: आत्मविश्वास पाने के लिए मैच जीताऊ पारी की दरकार थी: डिविलियर्स

डिविलियर्स ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए। इस सीजन बेंगलोर की यह पहली जीत है।

Reported by: IANS
Published : April 14, 2019 16:04 IST
एबी डिविलियर्स
Image Source : IPLT20.COM एबी डिविलियर्स, कप्तान आरसीबी  

मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में दमदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाने वाले दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी की दरकार थी।

डिविलियर्स ने मेजबान टीम के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' भी चुने गए। इस सीजन बेंगलोर की यह पहली जीत है। 
मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था इसलिए बहुत खुश हूं। सही दिशा में यह एक बहुत छोटा सा कदम है, लेकिन बड़ा भी है। खेल को लेकर मेरे मन बहुत सम्मान है इसलिए मैं कभी निराश हुआ और खुद पर कभी अतिरिक्त दबाव नहीं बनाया। आत्मविश्वास को वापस लाने के लिए केवल एक बेहतरीन पारी चाहिए थी और उम्मीद है कि मैं इसे बकरार रखूंगा।"
उन्होंने कहा कि वह मैदान पर तेज रहना चाहते है इसलिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। लगातार 10-11 महीने लय बनाए रखना कठिन होता है। 
डिविलियर्स ने कहा, "मैं विश्वभर में क्रिकेट के दूसरे प्रारूप में तेज रहना चाहता था इसलिए मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। मेरे करियर में 15 साल बाद मैं लगातार 10-11 महीने खेलकर मैदान पर तरोताजा नहीं रह सकता। मुझे स्थानीय और विश्वविद्यालय के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और इससे भी मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement