Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KXIP के सह-मालिक नेस वाडिया का दावा, इस साल सबसे ज्यादा देखा जाएगा IPL

KXIP के सह-मालिक नेस वाडिया का दावा, इस साल सबसे ज्यादा देखा जाएगा IPL

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सत्र होगा। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 24, 2020 15:25 IST
KXIP के सह-मालिक नेस...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES KXIP के सह-मालिक नेस वाडिया का दावा, इस साल सबसे ज्यादा देखा जाएगा IPL 

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सत्र होगा। उन्होंने हालांकि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की रोज जांच कराने की पैरवी की।

वाडिया ने कहा, ‘‘मैदान के भीतर और बाहर भी सुरक्षा को लेकर सख्त प्रोटोकॉल अपनाने होंगे ताकि आईपीएल सुरक्षित और सफल हो सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच रोज हो। मैं क्रिकेटर होता तो रोज जांच कराना चाहता। इसमें कोई हर्ज नहीं है।’’

आठ टीमों के आईपीएल में उस तरह जैविक सुरक्षा माहौल नहीं बनाया जा सकता जैसे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला में किया गया। वाडिया ने कहा, ‘‘जैविक सुरक्षित माहौल के बारे में संजीदगी से विचार किया जाना चाहिये लेकिन मैं नहीं जानता कि आठ टीमों के टूर्नामेंट में यह संभव है ।हम बीसीसीआई से मानक संचालन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अमीरात में सबसे ज्यादा जांच दर रही है और उनके पास सारी तकनीक है । बीसीसीआई को पर्याप्त जांच सुनिश्चित कराने के लिये स्थानीय प्रशासन की मदद की जरूरत होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लॉजिस्टिक के हिसाब से सोचे तो हम यूएई में आईपीएल पहले भी करा चुके हैं। इस बार प्रोटोकॉल ज्यादा होंगे। उम्मीद है कि बीसीसीआई जरूरी कदम उठायेगा। ईपीएल जैसी फुटबॉल लीग से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है।’’

टीमों के लिये आर्थिक रूप से असुरक्षित माहौल में प्रायोजक जुटाना चिंता का सबब हो सकता है लेकिन वाडिया ने कहा कि इस साल आईपीएल से होने वाले फायदों को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर इस बार का आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट साबित हो। सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर में । प्रायोजकों के लिये काफी फायदा होंगे और मुझे यकीन है कि वे इसे उस नजरिये से देखेंगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement