अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने इसी वर्ष जोहांसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में यह कीर्तिमान स्थापित किया।
कुशल ने इसके साथ ही महान श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। जयसूर्या ने सात अप्रैर, 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया था।
कुशल की पारी 25 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के जड़ने के बाद मोहम्मद इरफान ने समाप्त की। कुशल का कैच यासिर शाह ने लपका।