पालेकेले: पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को पालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (68) ने तूफानी पारी खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर डाला। पाकिस्तान से मिले 288 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए कुशल ने दूसरी गेंद से ही बाउंड्री जड़ने का सिलसिला शुरू किया तो 13 चौके और तीन छक्के जड़ डाले।
परेरा ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का लगाया।
कुशल परेरा के बल्ले का देखें कमाल अगले पेज पर