श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कुसल परेरा आगामी टी-20 विश्व कप के लिए स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं। उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी जिसके कारण ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं। ये इंजरी उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले के दौरान मंगलवार को हुई थी। परेरा को विकेट्स के बीच में भागने में परेशानी गो हो रही थी। फिर भी उन्होंने 33 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन चौके जड़े थे।
टी-20 विश्व कप में अब एक महीना ही बचा है और ऐसे में देखना होगा कि परेरा दोबारा फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं। रविवार को श्रीलंका क्रिकेट ने टी-20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा की थी। टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
श्रीलंका टीम के फिजीशियन डॉ. दमिंदा अट्टानायेके ने कहा, "ये इंजरी स्प्रिंटर की इंजरी है, जो विकेट के बीच भागने से हुई है। इस इंजरी में हम फास्ट रीहैब नहीं कर सकते।"
परेरा श्रीलंका टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1416 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 27.76 है। उन्होंने इसमें 12 अर्धशतक जड़े हैं।
श्रीलंका को टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। ये मैच अबु धाबी में खेला जाएगा। श्रीलंका ग्रुप-ए हा हिस्सा है। इस ग्रुप में नामीबिया, नीदरलैंड्स और आयरलैंड है। अगर वे अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई करते हैं तो वे सुपर 12 का हिस्सा बन जाएंगे।
दासुन शानका की अगुआई में T20 World cup के लिए श्रीलंका ने किया टीम का एलान
टी-20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड-
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रे, प्रवीण जयविक्रे दीक्षाना।
रिजर्व- लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।