Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने क्यों कहा- अगला इमरान खान बनने की महत्वाकांक्षा नहीं

महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने क्यों कहा- अगला इमरान खान बनने की महत्वाकांक्षा नहीं

श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा है कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।

Reported by: Bhasha
Published : August 13, 2018 18:31 IST
कुमार संगकारा
Image Source : PTI कुमार संगकारा

कोलंबो। श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा है कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। इससे पहले स्थानीय मीडिया ने कहा था कि संगकारा की नजरें अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों पर टिकी हैं। संगकारा की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब मीडिया उनकी तुलना पूर्व महान आलराउंडर इमरान खान से कर रही है जो शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं। 

संगकारा ने बयान में कहा, ‘‘मैं हमेशा के लिए अटकल और कयास पर रोक लगाना चाहता हूं और पुष्टि करता हूं कि राजनीतिक पद को लेकर मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी ऐसी महत्वाकांक्षा कभी नहीं थी और पूरी निश्चितता के साथ कह सकता हूं कि कभी नहीं होगी।’’ 

श्रीलंका के सत्ताधारी गठबंधन और मुख्य विरोधी गुट ने अब तक अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। देश के कई दिग्गज क्रिकेटर राजनीति में सफल रहे हैं। श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान रहे अर्जुन रणतुंगा मौजूदा सरकार में मंत्री हैं जबकि पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उप मंत्री रहे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement