श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का पहला गैर-ब्रिटिश प्रेसीडेंट घोषित किया गया है। संगकारा 1 अक्टूबर, 2019 को अपना पद संभालेंगे जो 12 महीने का होगा। इससे पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर टेड डेक्सटर, डेरेक अंडरवुड, माइक ब्रियरली, कॉलिन कॉड्रे, माइक गैटिंग और गबी एलन एमसीसी के प्रेसीडेंट की भूमिका निभा चुके हैं। संगकारा एमसीसी के 233 साल के गौरवशाली इतिहास में पहले विदेशी एमसीसी प्रेसीडेंट होंगे।
संगकारा के नाम की घोषणा बुधवार को लॉर्ड्स में एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में क्लब के मौजूदा प्रेसीडेंट एंथोनी व्रेफोर्ड ने की। व्रेफोर्ड ने कहा: "मुझे खुशी है कि कुमार ने इस साल जनवरी में एमसीसी के अगले प्रेसीडेंट के रूप में निमंत्रण स्वीकार किया है। वह मैदान और बाहर दोनों जगह एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं और क्लब में एक बड़ा योगदान देंगे। विश्व कप और एशेज वर्ष में वह बतौर प्रेसीडेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"
41 साल के कुमार संगकारा 2012 में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित हो चुके हैं। इस खास मौके पर संगकारा ने कहा, "एमसीसी के अगले प्रेसीडेंट के तौर पर नामित किया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है। यह एक ऐसी भूमिका है, जिसकी मैं खुशी से प्रतीक्षा कर रहा हूं। मेरे लिए एमसीसी दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट क्लब है। उसकी वैश्विक पहुंच है और नियमित तौर पर क्रिकेट की प्रगति कर रहा है। साल 2020 क्रिकेट में विशेष तौर पर लार्ड्स के लिए बहुत अहम होगा। मैं एमसीसी के प्रेसीडेंट के तौर पर अपने भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित हूं।"