Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए मैदान में उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

कोरोना महामारी के बीच ट्रेनिंग के लिए मैदान में उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग करना भी शुरू कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 21, 2020 23:35 IST
These players of Team India came to the ground for training amid Corona epidemic,Team India's Chinam
Image Source : GETTY Virat Kohli, Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal

कोरना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार की खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई हैं वहीं सभी क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द क्रिकेट की मैदान में वापसी को लेकर प्रयासरत हैं। हालांकि इसी बीच जहां सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हुए हैं वहीं टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग करना भी शुरू कर दिया है। क्योंकि हाल ही में देश में लॉकडाउन 4 के चलते भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए छूट दी जाने की घोषणा की गई थी। जिसका फायदा उन्होंने तुरंत उठाया और मैदान में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।

कुलदीप कानुपर में अपने निवास के समीप स्थित रोवर्स मैदान पहुंचे और उन्होंने इस दौरान फिटनेस को ध्यान में रखते हुए योग व वार्मअप किया। इतना ही नहीं कुलदीप रोवर्स मैदान में सुबह सात बजे कोच कपिल पांडेय व साथी खिलाडि़यों संग अभ्यास किया।

इस तरह कुलदीप की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए उनके कोच कपिल पांडेय ने दैनिक जागरण से कहा,"कुलदीप ने अभ्यास में निरंतरता बनाएं रखने के लिए घर में अभ्यास जारी रखा। वह छत पर गेंदबाजी का अभ्यास कर बॉडी के मूवमेंट को बनाए रखते थे। मैदान में उन्होंने सबसे पहले फिटनेस के लिए एक्सरसाइज की। कई दिन बाद खुले मैदान में रनिंग करने के बाद चाइनामैन ने साथी खिलाडि़यों संग योग किया। नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान कुलदीप टप्पे पर गेंदबाजी को लेकर सतर्क दिखे। गेंद की ग्रिपिंग तथा चाइनामैन गेंदबाजी के टिप्स कोच से लिए।"

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कैसे मैच फिक्सिंग कांड के बाद सौरव गांगुली ने बदली टीम इंडिया की तस्वीर

कोच के आगे कहा, "कुलदीप को प्रतिदिन फिटनेस व गेंदबाजी का अभ्यास कराया जाएगा ताकि उनकी तैयारी में कोई कमी न रह जाएं। वहीं, कुलदीप ने बताया कि अभ्यास के दौरान उनका सारा ध्यान लाइन लेंथ पर रहा क्योंकि लंबे अंतराल के बाद वह मैदान पर अभ्यास कर रहे थे।"

ये भी पढ़े : पाकिस्तान की कप्तानी से हटाए जाने के बाद निराश सरफराज अहमद ने दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि कुलदीप यादव ने 5 फरवरी को न्यूजीलैंड के दौरे पर अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 84 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। वहीं बीसीसीआई ने भी कोरोना के कारण अनिश्चित काल तक स्थगित पड़े आईपीएल को लेकर हाल ही में इसे सितंबर से नवम्बर महीने के बीच कराने का संकेत दिया है। ऐसे में ये लीग कब खेली जाती है इसके बारे में अभी तक अधिकारिक तौर पर जानकारी का सभी फैंस को इंतज़ार है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement