गुवाहाटी: टीम इडियां के उभरते स्टार चाइनामैन कुलदीप यादव ने टीम के वरिष्ठ स्पिनर अश्विन और रविंद्र जडेजा को राहत पहंचाने वाली बात कही है। उनका कहना है कि अश्विन और जडेजा दोनों ही तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं। उनकी जगह लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम अभी काफी युवा है और हमारे भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा। ग़ौरतलब है कि स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी लाए गए कुलदीप और युजवेंद्र चहल वनडे सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया है जिससे लगता है कि अश्विन तथा जडेजा की कुर्सी हिल रही है। वनडे सिरीज़ में अक्षर पटेल के घायल होने के बाद जडेजा को टीम में बुलाया गया था लेकिन उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौक़ा नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो स्पिनरों को उतारने की भारत की रणनीति सफल साबित हुई है। यादव और चहल वनडे सीरिज में भारत की 4-1 से जीत में सूत्रधार रहे जबकि मौजूदा टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत 1-0 से आगे है। इस मैच में यादव ने दो विकेट लिए थे। यादव ने दूसरे टी20 से पहले कहा,‘मैं इतना आगे की नहीं सोचता. वह भारतीय टीम में अश्विन और जडेजा की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।' उन्होंने कहा,‘‘मैं रहस्यमयी गेंदबाज़ नहीं हूं जो अलग अलग हाथों से गेंदबाजी करे। दो तीन साल बाद फिर बल्लेबाजों के लिये आपको खेलना आसान हो जाता है। यदि आपके बेसिक्स सही है तो आपके लिये गेंदबाजी आसान हो जाती है।’ यादव ने कहा,‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई वीडियो समीक्षा करके आपकी गेंदों को भांपने की कोशिश करता है। यदि आप सही दिशा में विविधता के साथ गेंदबाजी करेंगे तो बल्लेबाज परेशान होंगे ही। फिर चाहे उन्होंने कितनी ही वीडियो समीक्षा कर रखी हो।’
उन्होंने कहा कि आईपीएल में आस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग के साथ खेलकर उन्होंने काफी कुछ सीखा और वह अपने आदर्श शेन वार्न से भी लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा,‘दोनों ने मेरे कैरियर में अहम भूमिका निभाई है। मैं बचपन से शेन वार्न को आदर्श मानता रहा हूं। वह मेरे आदर्श है। यदि उनकी उपलब्धियों का 50 प्रतिशत भी मैं हासिल कर सका तो मेरा जीवन सफल हो जायेगा।’