Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैं मिस्ट्री नहीं क्वालिटी बॉलर हूं, मेरा कोई तोड़ नहीं: कुलदीप यादव

मैं मिस्ट्री नहीं क्वालिटी बॉलर हूं, मेरा कोई तोड़ नहीं: कुलदीप यादव

कुलदीप ने कहा कि अगर आप क्वालिटी बॉलिंग करते हैं तो वो सबसे बड़ी मिस्ट्री है। सुनील नारायण को आप मिस्ट्री बॉलर नहीं कह सकते। वह तरह-तरह की बॉल फेंकते हैं, उनके पास कलाकारी है। शैन वार्न भी मिस्ट्री बॉलर नहीं हैं, उनके पास हुनर था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 22, 2017 11:41 IST
kuldeep-yadav
kuldeep-yadav

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गुरुवार को दूसरे वनडे में हैट्रिक लेकर इतिहास बनाने वाले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि वह मिस्ट्री वह मिस्ट्री बॉलर नहीं बल्कि क्वालिटी बॉलर हैं। कुलदीप वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर हैं। उनके पहले तेज़ गेंदबाज़ चेतन शर्मा और कपिलदेव ने हैट्रिक ली थी। एक अंग्रेज़ी दैनिक के साथ पुराने इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा था कि वह मिस्ट्री बॉलिंग में विश्वास नहीं करते। क्वालिटी बॉलिंग मिस्ट्री नहीं होती। मिस्ट्री बॉलिंग तो तब होती है जब कोई अजीबो ग़रीब तरीक़े से बॉलिंग करे। मेरा एक्शन तो एकदम साफ है, बॉल अच्छी निकलती है। मुझे मिस्ट्री बॉलर कहलवाना पसंद नही है। क्वालिटी बॉलिंग का कोई तोड़ नही है।

कुलदीप ने कहा कि अगर आप क्वालिटी बॉलिंग करते हैं तो वो सबसे बड़ी मिस्ट्री है। सुनील नारायण को आप मिस्ट्री बॉलर नहीं कह सकते। वह तरह-तरह की बॉल फेंकते हैं, उनके पास कलाकारी है। शैन वार्न भी मिस्ट्री बॉलर नहीं हैं, उनके पास हुनर था।

उन्होंने कहा कि वह शैन वार्न से बहुत प्रभावित थे और उनके कोच चाहते थे कि वह भी वार्न की तरह बॉलिंग करे। 'मेरा अभी भी यही मक़सद है कि अगर मैं 20-30 प्रतिशत भी वार्न की तरह बॉलिंग करने लगा तो समझूंगा मेरी लाइफ़ सफल हो गई।'

ग़ौरतलब है कि फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की हैट्रिक की मदद से भारत ने गुरुवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया। भारत के 252 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 43.1 ओवरों में 202 रनों पर सिमट गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement