Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की जीत पर माइकल वॉन को लगी मिर्ची, इंग्लैंड की हार पर कर दिया ऐसा ट्वीट

टीम इंडिया की जीत पर माइकल वॉन को लगी मिर्ची, इंग्लैंड की हार पर कर दिया ऐसा ट्वीट

जब मैदान पर अंग्रेज़ों का बल्ला नहीं चल पाया तो मैदान के बाहर जुबान चलने लगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 04, 2018 18:56 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

इंग्लैंड पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत से पूरे हिंदुस्तान में जश्न है। आधी रात इस जीत ने इंग्लैंड के होश उड़ा दिए। पहले कुलदीप ने अंग्रेज़ों को उनकी सरजमीं पर खूब नचाया। उसके बाद केएल राहुल के कहर के सामने इंग्लैंड को सरेंडर करना पड़ा। हिंदुस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को मिर्ची लगी। हार के बाद वॉन ने ट्वीट किया कुलदीप यादव ने जबरदस्त उथल-पुथल मचा दी, ये भारतीय ऑस्ट्रेलिया से थोड़े से ही बेहतर हैं।

जब मैदान पर अंग्रेज़ों का बल्ला नहीं चल पाया तो मैदान के बाहर जुबान चलने लगी। कुलदीप के चाइनीज जादू के सामने इंग्लिश टीम ने नतमस्तक कर दिया था।

कुलदीप ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके। टी-20 में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने। भले ही मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा था। भले ही पहली बार कुलदीप इंग्लैंड में गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन उनको कंडिशन घर जैसी लग रही थी।

12वें ओवर तक इंग्लैंड एक विकेट खोकर 95 रन बना चुका था। इसके बाद गेंद कुलदीप के हाथ आई और अंग्रेज़ों की शामत आई। मैच के 14वें ओवर में कुलदीप ने 3 विकेट झटके। बेरिस्टो और जो रुट तो खाता भी नहीं खोल सके।

जाहिर है पहले कुलदीप का कहर फिर के एल राहुल का विराट अवतार और कप्तान कोहली का धोनी के अंदाज में सिक्स लगाकर मैच जीताना। लिहाजा ये साफ है कि इस टीम से लड़ पाना अंग्रेज़ों के बस में नहीं है।    

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement