इंग्लैंड पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत से पूरे हिंदुस्तान में जश्न है। आधी रात इस जीत ने इंग्लैंड के होश उड़ा दिए। पहले कुलदीप ने अंग्रेज़ों को उनकी सरजमीं पर खूब नचाया। उसके बाद केएल राहुल के कहर के सामने इंग्लैंड को सरेंडर करना पड़ा। हिंदुस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को मिर्ची लगी। हार के बाद वॉन ने ट्वीट किया कुलदीप यादव ने जबरदस्त उथल-पुथल मचा दी, ये भारतीय ऑस्ट्रेलिया से थोड़े से ही बेहतर हैं।
जब मैदान पर अंग्रेज़ों का बल्ला नहीं चल पाया तो मैदान के बाहर जुबान चलने लगी। कुलदीप के चाइनीज जादू के सामने इंग्लिश टीम ने नतमस्तक कर दिया था।
कुलदीप ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके। टी-20 में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप पहले बाएं हाथ के स्पिनर बने। भले ही मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा था। भले ही पहली बार कुलदीप इंग्लैंड में गेंदबाज़ी कर रहे थे लेकिन उनको कंडिशन घर जैसी लग रही थी।
12वें ओवर तक इंग्लैंड एक विकेट खोकर 95 रन बना चुका था। इसके बाद गेंद कुलदीप के हाथ आई और अंग्रेज़ों की शामत आई। मैच के 14वें ओवर में कुलदीप ने 3 विकेट झटके। बेरिस्टो और जो रुट तो खाता भी नहीं खोल सके।
जाहिर है पहले कुलदीप का कहर फिर के एल राहुल का विराट अवतार और कप्तान कोहली का धोनी के अंदाज में सिक्स लगाकर मैच जीताना। लिहाजा ये साफ है कि इस टीम से लड़ पाना अंग्रेज़ों के बस में नहीं है।