नई दिल्ली। स्पिनर कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की टी20 विश्व कप टीम में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाये हैं। एक साल पहले तक कुलदीप को विदेशी हालात में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में देखा जा रहा था लेकिन खराब फार्म के कारण उनका यह दर्जा खत्म हो गया। कुलदीप ने गुरूवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कुछ भी गलत हुआ था। यह संयोजन पर निर्भर करता है। न्यूजीलैंड में विकेट काफी अलग था, आपने शायद देखा ही होगा कि टेस्ट में जरा भी स्पिन वाली पिचें नहीं थीं। साथ ही यह लंबी टेस्ट श्रृंखला भी नहीं थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘(कोच) रवि भाई (शास्त्री) मेरा काफी उत्साह बढ़ाते हैं। वह हर चीज के बारे में खुलकर बात करते हैं। मैंने अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है। परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम का फैसला था।’’
कुलदीप टेस्ट मैचों में अंतिम बार सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2018 में खेले थे जबकि उनका पिछला टी20 मैच इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ था। वह न्यूजीलैंड श्रृंखला में तीन वनडे में केवल एक मैच में खेले। इस श्रृंखला में टीम 0-3 से हार गयी। कुलदीप अब 29 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल ऐसा मंच है जो हर साल बदलता है। आपको हर समय सक्रिय रहना होता है और बदलावों के अनुरूप ढलना होता है। मैं इस समय आईपीएल के लिये पूरी तरह से तैयार हूं। ’’ कुलदीप ने यहां चौथे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स’ पुरस्कारों के मौके पर कहा, ‘‘मुझे योजना बनाने के लिये भी काफी समय मिला। आईपीएल भारतीय टीम में वापसी के लिये काफी अहम है। ’’ टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा।