Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. EXCLUSIVE| कोहली ने कहा था कि आईपीएल में खेलो स्मार्ट क्रिकेट, कुलदीप यादव ने दिया यह जवाब

EXCLUSIVE| कोहली ने कहा था कि आईपीएल में खेलो स्मार्ट क्रिकेट, कुलदीप यादव ने दिया यह जवाब

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद हर किसी को अभी भी टीम में कोई ना कोई खामिया दिखाई दे रही है, लेकिन टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंडिया टीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि टीम वर्ल्ड कप के लिए काफी हद तक तैयार है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 15, 2019 19:46 IST
Kuldeep Yadav explains the meaning of smart cricket that kohli adviced Indian team to adapt in IPL 2
Image Source : GETTY IMAGES Kuldeep Yadav explains the meaning of smart cricket that kohli adviced Indian team to adapt in IPL 2019  

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेल लिया है। इस सीरीज के बाद हर किसी को अभी भी टीम में कोई ना कोई खामिया दिखाई दे रही है, लेकिन टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंडिया टीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि टीम वर्ल्ड कप के लिए काफी हद तक तैयार है।

क्रिकेट की बात शो के दौरान एंकर समीप राजगुरू ने कुलदीप यादव से आईपीएल और वर्ल्ड कप से जुड़े पांच प्रमुख सवाल पुछे। आइए जानते हैं कुलदीप ने उनका क्या जवाब दिया? 

वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार है टीम?

कुलदीप यादुव ने कहा 'सच कहूं तो हम काफी हद तक तैयार है और पिछले एक साल में हमने काफी क्रिकेट खेली है। ये सफर काफी लंबा रहा और जिस तरह की हमने सीरीज खेली है उसमें हमने काफी अच्छा परफार्म किया है। हमें वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल खेलना है और हम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर इसे आगे लकर जाएंगे।'

मैथ्यू हेडन ने जब आपकी तुलने लेजेंड शेन वॉर्न से की तो आपको कैसा लगा?

'बहुत खुशी होती है जब मैथ्यू हैडन या फिर कोई भी सीनियर खिलाड़ी आपको किसी से कंपेयर करता है या आपके आइडल से कंपेयर करता है। उस समय ऐसा लगता है कि जो हमने मेहनत की है वो सफल हुई है और इसी पर मेहनत करते रहेंगे। जाहिर सी बात है वर्ल्ड कप में अपनी पूरी तैयारी से जाऊंगा अभी दो महीने है वर्ल्ड कप के लिए इस समय मैं और मेहनत करूंगा और टीम को जिताने की पूरी कोशिश करूंगा।'

क्या है स्मार्ट क्रिकेट का मतलब?

'वर्ल्ड कप हमारे लिए बहुत इंपोर्टेंट है, प्लेइंग इलेवन के भी सारे खिलाड़ी इंपोर्टेंट है। स्मार्ट क्रिकेट का मतलब है कि इंजरी से खिलाड़ी दूर रहें और फिटनेस पर ध्यान दें। जितना आप फिट रहेंगे उतना अच्छा आप वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर पाएंगे। उनका मतलब यही था।' 

पाकिस्तान से वर्ल्ड में खेलेंगे या नहीं?

पाकिस्तान के मामले पर कुलदीप ने कहा 'अगर सरकार चाहेगी कि हम ना खेलें तो हम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे और बीसीसीआई जो फैसला लेंगी हम उस पर ही रहेंगे।'

आईपीएल 12 की केकेआर कितनी बड़ी दावेदार?

'आईपीएल में आप किसी को प्रिडिक्ट नहीं कर सकते, कौन जीतेगा कौन नहीं। सारी टीमें बहुत अच्छी है, सभी टीमों टॉप क्वालिटी खिलाड़ी हैं और हमारी टीम भी काफी मजबूत हैं। यह डिपेंड करता है कि हम स्टार्ट कैसे करते हैं। जितनी अच्छी हमारी आईपीएल में शुरुआत रहेगी उतना ही आसान रहेगा आखिरी तक मैच खेलना। हमें उम्मद है कि हम अच्छी क्रिकेट खेलेंगे।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement