वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुलदीप ने पारी के 33वें ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर रिकॉर्ड हैट्रिक अपने नाम किया। इसके साथ ही कुलदीप वनडे क्रिकेट में भारत के लिए दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
कुलदीप ने सबसे पहले क्रिज पर पैर जमा चुके शाई होप को अपना शिकार बनाया। होप 78 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर कुलदीप का दूसरा शिकार बने जबकि अल्जारी जोसेफ के रूप में उन्होंने इस मैच में अपना हैट्रिक विकेट लिया।
इससे पहले कुलदीप यादव ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपना पहला हैट्रिक लिया था।
इसके साथ ही कुलदीप पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। वनडे क्रिकेट में अकरम ने भी दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं।
इस मामले में श्रीलंका के लसीथ मलिंगा सबसे पहले स्थान पर हैं। वनडे क्रिकेट में मलिंगा कुल तीन बार हैट्रिक ले चुके है जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है।
कुलदीप के अलावा वनडे में भारत के लिए सबसे पहला हैट्रिक चेतन शर्मा ने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लिया था। वहीं दूसरा हैट्रिक 1991 में विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने श्रीलंका के खिलाफ लिया था।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इसी साल विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला हैट्रिक लिया था।