Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रैक्टिस मैच के पहले दिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी

प्रैक्टिस मैच के पहले दिन कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के स्पिनरों ने प्रैक्टिस मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करके श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश को सस्ते में समेट दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 21, 2017 19:38 IST
Ravindra Jadeja | ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images
Ravindra Jadeja | ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images

कोलंबो: श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के स्पिनरों ने प्रैक्टिस मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करके श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश को सस्ते में समेट दिया। भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बल्लेबाजों की एक न चली। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट से वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की।

इन दोनों गेंदबाजों की हनक का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि मेजबान टीम एक विकेट पर 139 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन पूरी टीम 187 रन पर आउट हो गई। धनुष्का गुणतिलका ने 74 और लाहिरू तिरिमन्ने ने 59 रन बनाए। तिरिमन्ने के 38वें ओवर में आउट होने के बाद मैच का नक्शा बदल गया और अगले 9 बल्लेबाज सिर्फ 48 रन जोड़ सके। पूरी पारी 55.5 ओवर में सिमट गई। 

भारतीय टीम के सभी 8 गेंदबाजों को मौका मिला जिनमें कुलदीप ने 6.5 ओवर में 14 ओवर में 4 विकेट लिए जबकि जडेजा ने 9 ओवर में 31 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। मोहम्मद शमी ने 5 ओवरों में 2 विकेट लिए। ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को विकेट नहीं मिले लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की।

भारत को 30 ओवर बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उसने 3 विकेट खोकर 135 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद खाता नहीं खोल सके जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन बनाए। तीन महीने बाद वापसी करने वाले राहुल ने 58 गेंद में 54 रन जोड़े जिसमें 7 चौके शामिल थे। विराट कोहली ने 46 गेंद में 34 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे 30 गेंद में 30 रन जोड़े।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement