Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुलचा की टीम इंडिया में जोरदार वापसी, वीडियो में देखें कैसे दोनों गेंदबाजों ने मचाया कहर

कुलचा की टीम इंडिया में जोरदार वापसी, वीडियो में देखें कैसे दोनों गेंदबाजों ने मचाया कहर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (32) और मिनोड भानुका (27) ने अच्छी शुरुआत दी थी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 18, 2021 16:49 IST
Kulcha's strong comeback in Team India, see in the video how both the bowlers wreaked havoc- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kulcha's strong comeback in Team India, see in the video how both the bowlers wreaked havoc

2019 वर्ल्ड कप के बाद एक साथ मैदान में उतरी युवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने धमाल मचा दिया। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इस जोड़ी को लगभग दो साल बाद एक साथ खेलने का मौका मिला। चहल ने जहां अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटाई, वहीं कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो लंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्या अब हम इसे कुलचा की टीम में वापसी के संकेत मान सकते है?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (32) और मिनोड भानुका (27) ने अच्छी शुरुआत दी थी। 9वें ओवर तक उनका एक भी विकेट नहीं गिरा था, लेकिन तब अटैक पर आए युजवेंद्र चहल ने अपनी पहली ही गेंद पर अविष्का को फंसाया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद कुलदी यादव ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर भानुका राजपक्षे (24) और चौथी गेंद पर मिनोड को आउट कर एक ही ओवर में दो सफलताएं हासिल की। खबर लिखे जाने तक मेजबानों का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है और कुलदीप चहल की जोड़ी ने अपना शिकंजा कसा हुआ है।

टीम :

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement