Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सट्टेबाजी के आरोप में क्रिकेटर सीएम गौतम और अब्ररार काजी को नहीं मिली राहत

सट्टेबाजी के आरोप में क्रिकेटर सीएम गौतम और अब्ररार काजी को नहीं मिली राहत

कर्नाटक प्रीमियर लीग में भ्रष्टाचार के आरोपी क्रिकेटर सीएम गौतम  और अब्ररार काजी की पुलिस हिरासत को बरकरार रखा गया है।

Edited by: IANS
Published on: November 29, 2019 20:35 IST
 KPL betting scam, Karnataka State Cricket Association- India TV Hindi
Image Source : TWITTER CM Gautam

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में आरोपी खिलाड़ी सी.एम. गौतम और अब्ररार काजी के अलावा सट्टेबाज को पुलिस हिरासत में ही रखा जाएगा जबकि बाकियों को जमानत दे दी गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उप-आयुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस से कहा, "काजी और गौतम तथा सट्टेबाज सय्यम पुलिस हिरासत में ही रहेंगे जबकि अन्य आरोपियों को जमानत दे दी गई है।"

बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम के सदस्य काजी और गौतम को सात नवंबर को भारतीय अपराध संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज सय्यम को 11 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

जिन आरोपियों को जमानत मिली है उनमें बेंगलुरू ब्लास्टर्स के निशांत सिंह शेखावत और विश्वनाथन, उनके गेंदबाजी कोच वीनू प्रसाद और बलारी टस्कर्स के भुवनेश बाफ्ना के नाम शामिल हैं।

जैन ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या पुलिस ने अभिमन्यु मिथुन को जांच के लिए समन भेजा है कि नहीं। एक स्थानीय रिपोर्ट में जैन ने कहा है, "मैं आपके निश्चित सवाल का निश्चित जवाब नहीं दे सकता। हमने कई लोगों को समन भेजा है और जांच जारी है। हमने कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को समन भेजा है।"

मिथुन भारत के लिए चार टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके हैं।

जैन ने वहीं कहा है कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से जानकारी निकलवाना एक लंबी प्रक्रिया है जो अभी तक पूरी नहीं हुई है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement