Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, कोलकाता पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस में आज अलीपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें, उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 14, 2019 18:16 IST
Mohammed Shami And Hasin Jahan
Mohammed Shami And Hasin Jahan

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ कोलकाता पुलिस में आज अलीपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। बता दें, उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल उनपर यौन उत्पीड़न, डोमेस्टिक वायलेंस और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगए थे। मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना कॉन्ट्रेक्ट भी रोक दिया था, लेकिन जांच पड़ताल के बाद जब बीसीसीआई को कुछ नहीं मिला तो बीसीसीआई ने शमी को क्लीन चिट देते हुए कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया। 

आइए जानते हैं इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई-

6 मार्च 2018, शमी पर हसीन जहां का पहला आरोप: ये वो तारीख थी जब शमी की पत्नी ने उनपर पहला आरोप लगाया। हसीन जहां ने शमी पर दूसरी औरतों के साथ संबंध होने के आरोप लगाए। अपनी बात के सबूत के लिए उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर शमी की दूसरी औरतों के साथ कई फोटो शेयर कीं। इसके अलावा हसीन ने शमी के दूसरी लड़कियों के साथ चैटिंग के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए। हालांकि बाद में उन्होंने वो डिलीट कर दिए। हसीन ने शमी पर मारपीट का आरोप भी लगा दिया।

​7 मार्च 2018, आरोपों पर शमी की सफाई: हसीन जहां के आरोपों पर शमी ने अगले ही दिन अपने फेसबुक पेज के जरिए सफाई दी। शमी ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें अपने और परिवार के खिलाफ साजिश बताया। शमी ने कहा, 'हाय, मैं मोहम्मद शमी हूं। ये जितनी भी न्यूज़ हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं ये सब सरासर झूठ हैं। ये मेरे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है। कोई मुझे बदनाम और मेरे खेल को खराब करना चाहता है।'

8 मार्च 2018, हसीन ने शमी को बताया औरतबाज: जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे थे वैसे-वैसे विवाद और गहराता जा रहा था। 8 तारीख को हसीन ने शमी पर फिर से आरोप लगाया। इस बार हसीन ने मीडिया का सहारा लिया और उन्हें एक नंबर का 'औरतबाज' करार दे दिया। साथ ही हसीन ने ये भी कहा कि शमी ने जो भी अपने फेसबुक के जरिए सफाई दी है वो एकदम गलत है। हसीन ने शमी पर ये आरोप भी लगा दिया कि वो उनकी हत्या कराना चाहते हैं। हसीन ने ये भी कहा कि वो मुझे 5 साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और 2 साल से मुझसे तलाक लेने की कोशिश में हैं। साथ ही हसीन ने शमी पर पाकिस्तानी लड़की के साथ अफेयर का आरोप भी लगाया।  

8 मार्च 2018, बीसीसीआई ने रोका शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: विवाद का असर शमी के क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ा और बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रोक दिया।

8 मार्च 2018, शमी ने की माफी की बात: 8 तारीख को ही शमी ने दावा किया कि वो अपनी पत्नी को लगातार फोन कर रहे हैं लेकिन वो फोन नहीं उठा रहीं। शमी ने ये भी कहा कि अगर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप साबित हो जाते हैं तो वो पत्नी और फैंस से माफी मांगने के लिए तैयार हैं। हालांकि शमी ने फिर से आरोपों को बेबुनियाद बताया। 

8 मार्च 2018, हसीन ने शमी पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप: 8 तारीख को ही ये विवाद तब और गहरा गया जब उनकी पत्नी ने शमी पर मैच फिक्स करने के आरोप लगा दिए। एक वेबसाइट के मुताबिक हसीन ने कहा कि शमी ने दुबई में पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए हैं और वो देश को भी धोखा दे सकते हैं।

8 मार्च 2018, शमी ने कहा कि हसीन का उनके खिलाफ बड़ा गेम प्लान है: 8 मार्च को रात होते-होते शमी मीडिया के सामने आए। इस बार उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए अपनी पत्नी पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी। शमी ने कहा कि उनकी पत्नी उनका करियर बर्बाद करना चाहती है और हसीन का मेरे खिलाफ कोई बड़ा गेन प्लान है। साथ ही शमी ने ये भी कहा कि मैंने कभी मैच फिक्सिंग नहीं की। शमी ने कहा कि जिस फोन की बात हसीन कर रही हैं वो उनका नहीं है और फोन की जांच होनी चाहिए।

8 मार्च 2018, हसीन अपने आरोपों पर कायम रहीं: 8 मार्च को जब इंडिया टीवी ने हसीन से एक्सक्लूसिव बातचीत की तो भी हसीन अपने आरोपों पर कायम रहीं। हसीन ने कहा कि मेरा मानसिक संतुलन खराब नहीं है और मैंने जो भी कहा है वो सब सच है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मेरे पास उनके खिलाफ बहुत सारे सबूत हैं।

9 मार्च 2018, शमी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर: 9 तारीख को आखिरकार मामला थाने तक पहुंच गया और शमी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज करा दिया गया। शमी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के जाधवपुर थाने में पुलिस ने धारा 498-A, 376, 307, 323, 506, 328 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement