Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई नियमों के मुताबिक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे प्रवीण ताम्बे

बीसीसीआई नियमों के मुताबिक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे प्रवीण ताम्बे

इंडियन प्रीमयर लीग 2020 के शुरु होने से पहले कोलकाता  नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिन गेंदबाज प्रवीण ताम्बे बीसीसीआई के नियमानुसार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Edited by: IANS
Published : January 13, 2020 15:55 IST
pravin tambe, kolkata knight riders, ipl 2020, abu dhabi t10 league, kkr, leg-spinner pravin tambe
Image Source : RAJASTHAN ROYALS/TWITTER Pravin Tambe

लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे को बीसीसीआई ने बड़ा झटका दिया है। ताम्बे इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि ताम्बे टी-10 लीग में खेल चुके हैं इसलिए वे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। 

अधिकारी ने कहा, "बीसीसीआई का नियम साफ तौर पर यह कहता है कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलेंगे या फिर वह इससे दूर रहें और अन्य देशों की लीगों में खेलें। उनका नाम टी-10 लीग में भेजना और अब उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनाना साफ तौर पर बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ होगा। इसलिए वह नहीं खेल सकते।"

ताम्बे को पिछले महीने हुई आईपीएल नीलामी में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था।

ताम्बे इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। वह अभी तक आईपीएल में 33 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं।

आईपीएल का आगामी सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement