Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स को अब कैसे मिलेगी जीत ये विस्फोटक बल्लेबाज हुआ चोटिल

कोलकाता नाइट राइडर्स को अब कैसे मिलेगी जीत ये विस्फोटक बल्लेबाज हुआ चोटिल

ईपीएल के 11वें संस्करण में गुरुवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने विजयी रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 02, 2018 23:49 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता: आईपीएल के 11वें संस्करण में गुरुवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने विजयी रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। कोलकाता की टीम भले ही अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल रही होगी लेकिन उसके लिए अंकतालिका में शीर्ष पर कायम चेन्नई की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा।

कोलकाता नाइटराइडर्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा पीठ दर्द से परेशान है जिससे उनका चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कल यहां होने वाले आईपीएल मैच में खेलना संदिग्ध है। राणा ने आज अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा,‘‘उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। चिकित्सा दल कल उनके बारे में फैसला करेगा।’’ 

राणा ने अब तक आठ मैचों में 31.33 की औसत से 188 रन बनाये हैं तथा उन्हें दो बार मैन आफ द मैच चुना गया। उनकी कामचलाऊ आफ स्पिन भी कारगर साबित हुई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement