Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'कोहली अभ्यास के दौरान भी ऐसे फुटबॉल खेलते हैं जैसे फीफा विश्व कप फाइनल हो'

'कोहली अभ्यास के दौरान भी ऐसे फुटबॉल खेलते हैं जैसे फीफा विश्व कप फाइनल हो'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि विराट कोहली मैच पूर्व अभ्यास के लिए फुटबॉल खेलते हैं तो उन्हे देखकर ऐसा लगता है जैसे वह क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल विश्व कप का फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Published : April 12, 2020 19:27 IST
'कोहली अभ्यास के दौरान...
Image Source : GETTY IMAGES 'कोहली अभ्यास के दौरान भी ऐसे फुटबॉल खेलते हैं जैसे फीफा विश्व कप फाइनल हो'

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि विराट कोहली मैच पूर्व अभ्यास के लिए फुटबॉल खेलते हैं तो उन्हे देखकर ऐसा लगता है जैसे वह क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल विश्व कप का फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं। क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले हुसैन ने फुटबॉल का उदाहरण देकर समझाया कि कोहली में जीत की ललक कितनी अधिक है।

हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है यह उनकी रन बनाने की भूख और जीतने की ललक का नतीजा है। मैंने उन्हें फुटबॉल खेलते हुए देखा है। भारतीय टीम जब अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलती है तो कोहली को देखकर लगता है कि वह विश्व कप (फुटबॉल) का फाइनल, एफए कप का फाइनल या प्रीमियर लीग का आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।’’

हुसैन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्ट’ में कहा, ‘‘ वह इस ऊर्जा को क्रिकेट में ले जाते हैं। इसीलिए वह रन का पीछा करने के मामले में इतने शानदार है। आप उन्हें ऐसी स्थिति देते हैं जहां से वह मैच निकाल सकते हैं तो उनका पूरा ध्यान उसी पर रहेगा। मैच जीतने की जितनी ललक उनमें है उतना किसी और में नहीं।’’

कोहली पिछले कुछ समय से लगातार रनों का अंबार लगा रहे लेकिन 1999 से 2004 तक इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले हुसैन ने कहा कि भारतीय कप्तान को निजी रिकार्ड की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ईमानदारी से मानता हूं कि वह निजी आंकड़ो पर विश्वास नहीं रखते। वह जिस आंकड़े पर नजर रखते है वह है जीत और हार का अनुपात।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement