कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में कोहली टीम को फ्रंट से लीड से लीड करते हुए सभी के लिए उदाहरण पेश किया है। विराट ने पहले वनडे मैच में शतक जड़ा। उसके बाद दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि तीसरे मैच में विराट ने 160 रनों की नाबाद और चौथे मैच में 75 रन बनाए। ये विराट के वनडे करियर का 46वां अर्धशतक था। 75 रन की पारी में उन्होंने 34 रन चौके छक्कों से बनाए। जबकि 41 रन दौड़कर लिए।
इसके साथ ही विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। द.अफ्रीका में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। द.अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। वांडरर्स स्टेडियम का कोना कोना विराट शौर्य की गवाही दे रहा है।
आपको जानकर हैरानी होगी विराट अगर अगली 24 पारी में शून्य पर भी आउट हो जाए तो भी उनका वनडे का औसत 50 के नीचे नहीं आएगा। विराट का विकेट क्या अहमियत रखता है... वो आप मॉर्कल की डाइव से समझ सकते हैं। विराट का कैच पकड़ने के लिए मॉर्कल ने खुद को चोटिल तक कर लिया।