Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ कोहली का मुरीद, बताया बड़े दिल वाला खिलाड़ी

एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ कोहली का मुरीद, बताया बड़े दिल वाला खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जादू इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है. उनके दीवानों की संख्या दिन रात बढ़ती जा रही है और इनमें सरहद पार य़ानी पाकिस्तान के भी फ़ैंस शामिल हैं.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 09, 2017 18:56 IST
Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जादू इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है. उनके दीवानों की संख्या दिन रात बढ़ती जा रही है और इनमें सरहद पार य़ानी पाकिस्तान के भी फ़ैंस शामिल हैं. यूं तो क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान का मैच किसी जंग से कम नहीं होता और खिलाड़ियों का व्यवहार एक-दूसरे को लेकर काफी आक्रामक होता है लेकिन मैदान के बाहर वे अच्छे दोस्त की तरह पेश आते हैं. शोएब अख्तर, वसीम अकरम जैसे कई खिलाड़ी हैं जिनका भारत से ख़ासा लगाव है और खिलाड़ियों से दोस्ताना संबंध हैं. 

Mohammad Irfan

Mohammad Irfan

हाल ही में आमिर खान को दिए एक इंटरव्यू में कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की ख़ूब तारीफ़ की थी. जवाब में आमिर ने भी कोहली की खूब तारीफ़ की थी. अब हाल ही में कोहली ने फिर से एक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान की तारीफ की. इरफ़ान की तारीफ करते हुए विराट ने उन्हें बेहतरीन इंसान बताया. कोहली की इस तारीफ से गदगद इरफ़ान ने भी विराट को अपनी शुक्रिया अदा किया. इरफान ने ट्वीट कर कहा, ‘विराट कोहली बेहतरीन इंसान हैं. बड़े दिल वाले बड़े खिलाड़ी. मैं हमेशा आपके लिए दुआ करता हूं, मेरे दोस्त. उम्मीद करता हूं कि हम मैदान पर ज़्यादा से ज़्यादा मैच खेलें.’

एक अन्य इंटरव्यू में कोहली ने कहा था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें शोएब अख़्तर की गेंदबाज़ी से बहुत डर लगता था और वह उनका सामना नहीं करना चाहते थे. कोहली के इस बयान के बाद शोएब ने भी विराट की जमकर तारीफ की थी. अख़्तर ने भी ट्वीट कर कोहली की सराहना की और कहा था कि विराट इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement