Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के कायल हैं पूर्व आईसीसी अंपायर इयान गूल्ड, उनकी तारीफ में दिया ये बयान

विराट कोहली के कायल हैं पूर्व आईसीसी अंपायर इयान गूल्ड, उनकी तारीफ में दिया ये बयान

आईसीसी एलीट पैनल पूर्व अंपायर इयान गूड ने कहा कि विराट कोहली ‘मजेदार व्यक्ति’ है जिसे खेल के इतिहास से लेकर इसकी बारिकियों की अच्छी समझ है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 01, 2020 18:06 IST
Virat Kohli and Ian Gould- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli and Ian Gould

भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली ने दिन दूनी रात चौगुनी सफलता हासिल की है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी पिचों पर भी विराट कोहली ने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं। जिसके चलते पूरे विश्व में लोग उनकी बल्लेबाजी के कायल हैं। इतना ही नहीं कई क्रिकेट पंडित मैदान में कोहली की बल्लेबाजी और खेल के प्रति उनकी आक्रामकता की तारीफ भी करते हैं। जिस कड़ी में आईसीसी एलीट पैनल पूर्व अंपायर इयान गूड ने कहा कि विराट कोहली ‘मजेदार व्यक्ति’ है जिसे खेल के इतिहास से लेकर इसकी बारिकियों की अच्छी समझ है। उन्होंने आधुनिक युग में व्यवहारिक रवैये में बदलाव की भी प्रशंसा की।

गूड को मैचों के दौरान अकसर कोहली के साथ हल्के फुल्के पल साझा करते हुए देखा जाता रहा था।

उन्होंने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘वह मजेदार व्यक्ति है। हां, उसने कई बार मेरी तरह बल्लेबाजी की। वह आकर्षक है। वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो थोड़ा सा सचिन तेंदुलकर की तरह है, पूरे भारत की उम्मीदें उस पर हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलेगा। ’’

गूड ने कहा, ‘‘आप उसके साथ रेस्त्रां में बैठकर घंटों तक उससे बात कर सकते हो। जब आप विराट को देखते हो तो आप एक पुरूष मॉडल के बारे में सोचोगे लेकिन वह अपने खेल की बारीकियों, अतीत और इसके इतिहास को जानता है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है। ’’

जब उनसे कोहली की पहले हुई बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसने सम्मानजनक होना सीख लिया है। वह अपना करियर वैसे ही जारी रख सकता था और लोग विराट के बारे में बिल्कुल ही विपरीत बातें कर सकते थे। वह अच्छा इंसान है और भारत के लड़के काफी अच्छे और सम्मानजनक हैं। ’’

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत इशांत के लिए है बहुत खास, खुद किया खुलासा

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 43 और टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक जड़े हैं। जिसके चलते उनके कुल 70 शतक हो चुके हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोहली अभी कई सालों तक टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे। जिसके चलते कई क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों का मानना है कि वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement