Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान कोहली का बड़ा खुलासा, बताया इस वजह से हो रहे हैं इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप

कप्तान कोहली का बड़ा खुलासा, बताया इस वजह से हो रहे हैं इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप

भारतीय टीम अब पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है जबकि तीसरा टेस्ट नाटिंघम में 18 अगस्त से शुरू होगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : August 13, 2018 13:03 IST
संजय बांगर, रवि...
संजय बांगर, रवि शास्त्री और विराट कोहली

लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी को लेकर लगातार बढ़ रही समस्या तकनीकी से अधिक मानसिक है और उन्होंने साथी बल्लेबाजों से अपील की कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज को बचाने के लिए वे चीजों को सामान्य रखें। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में भारत दो पारियों में 107 और 130 रन ही बना पाया जिससे उसे दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

भारतीय टीम अब पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है जबकि तीसरा टेस्ट नाटिंघम में 18 अगस्त से शुरू होगा। कोहली ने मैच के बाद कहा,‘‘मुझे कोई तकनीकी खामी नजर नहीं आती। अगर बल्लेबाज अपनी योजना को लेकर स्पष्ट हैं और उसे कोई तनाव नहीं है तो अगर गेंद पिच से मूव भी करती है तो भी आप इससे निपट सकते हो।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा है तो मुझे लगता है कि अब गेंद ऐसा करेगी या वैसा करेगी या कुछ भी कर सकती है। आपके दिमाग में तीन-चार चीजें चल रही होती हैं। यह पुरानी बातें दोहराने जैसा होगा लेकिन जैसे कि महान खिलाड़ियों ने कहा है, चीजों को सामान्य रखो, आपको यही करना है। आप यहां आकर यह नहीं सोच सकते कि हालात काफी कड़े हैं। अगर आप इनसे निपटने की तैयारी करते हैं तो ये मुश्किल नहीं हैं।’’ 

मौसम भी भारत के पक्ष में नहीं रहा जिसे उस समय बल्लेबाजी करनी पड़ी जब आसमान में बादल छाए थे जबकि इंग्लैंड ने अपने रन तीसरे दिन उस समय बनाए जब धूप खिली थी। कोहली ने कहा,‘‘काफी लोग हालात की बात कर रहे हैं, हमने मुश्किल समय में बल्लेबाजी की। जिस दिन हालात अच्छे थे उस दिन हमें गेंदबाजी करनी पड़ी। और आज फिर आसमान में बादल छाए थे और हमें बल्लेबाजी करनी पड़ी। अगर हम इन चीजों के बारे में सोचेंगे तो हम भविष्य की योजना नहीं बना सकते।’’ 

कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने श्रृंखला के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लार्ड्स में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। उन्होंने कहा,‘‘आप टॉस या मौसम पर नियंत्रण नहीं रख सकते। इस मैच में हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन लगातार अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं की। हमें मैदान पर काफी मौके नहीं मिले लेकिन बल्ले और गेंद से हमने जो किया उससे बेहतर कर सकते थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement