भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कोहली को स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया। इस सीरीज में ये दूसरी बार है जब कप्तान कोहली अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान कोहली 8वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यही नहीं, साल 2014 के बाद कोहली घरेलू सीरीज में दो बार शून्य पर पहली बार आउट हुए हैं।
IND vs ENG : पिच की आलोचना करने वालों को सुनील गावस्कर ने कहा 'चल फुट', देखें मजेदार वीडियो
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के मामलें में भी कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है। कोहली और गांगुली 13-13 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित होने पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, पीएम इमरान खान से की ये मांग
इसके अलावा कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के भारतीय खिलाड़ियों के मामलें में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। ये 27वीं बार है जब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना खाता नहीं खोल सके।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा डक पर आउट होने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन 34 बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। दूसरे नंबर 31 डक के साथ सहवाग जबकि गांगुली 29 डक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
कोहली के इस तरह शून्य पर आउट होने के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और क्रिकेट फैंस भारतीय कप्तान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।