Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड भी कर लिया अपने नाम

कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड भी कर लिया अपने नाम

कोहली ने इस साल जनवरी में ही वनडे क्रिकेट में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए शतक लगाने के मामले में सचिन की बराबरी कर ली थी लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन को पीछे छोड़ दिया है।

India TV Sports Desk
Published on: July 07, 2017 11:06 IST
kohli- India TV Hindi
kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ज़हीर अब्बास के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्हें रन मशीन कहा जाता है। वह पिछले कुछ सालों से ग़ज़ब के फ़ॉर्म में हैं और उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। कोहली रन तो बनाते ही हैं इसके अलावा उनकी एक और ख़ासियत है। लक्ष्य का पीछा करने में उनका कोई मुक़ाबला नही है।   

कोहली ने इस साल जनवरी में ही वनडे क्रिकेट में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए शतक लगाने के मामले में सचिन की बराबरी कर ली थी लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन को पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को किंग्स्टन के सबीना पार्क में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में 28वां शतक जड़कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली से पहले सचिन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक लगाए थे।

इन दो दिग्गजों के बीच जब लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने के अंतर की बात आती है तो यह अंतर वाकई चौंकाने वाला है। कोहली ने जहां 102 पारियों में 18 शतक लगाए हैं वहीं तेंदुलकर को 17 शतक लगाने के लिए 232 पारियां खेलनी पड़ी थीं। इस तरह के रिकॉर्ड में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान तीसरे स्थान पर हैं। दिलशान ने 116 पारियों में 11 शतक बनाए। 

यही नहीं कोहली कैरेबियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनके पहले राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान के रूप में एक शतक जड़ा था। कुल मिलाकर, यह वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का चौथा शतक है।

गुरुवार को सबीनापार्क में खेले गए पांचवें और इस श्रृंखला के अंतिम वनडे में विंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 205 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम भारत ने 36.5 ओवर में 2 विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। कप्तान कोहली ने नाबाद रहते हुए 115 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 111 रन बनाए और इस तरह भारत ने यह श्रृंखला 3-1 से अपने नाम कर ली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement