बर्मिंघम: विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाकर भारत को पहले टेस्ट में बरकरार रखा है लेकिन कप्तान ने अपनी इस यादगार पारी को एडिलेड में चार साल पहले खेली गई 141 रन की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रखा। कोहली ने 149 रन की पारी खेलने के बाद कहा,‘‘मुझे नहीं पता। यह एडिलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी। एडिलेड की पारी मेरे लिये बहुत खास है। वह दूसरी पारी थी और हम पांचवें दिन 364 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा,‘‘मेरे दिमाग में साफ था कि हमें लक्ष्य हासिल करना है। यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है। मैं उस पारी को लेकर बहुत खुश हूं।’’ कोहली ने दोनों पारियों में शतक जमाये थे लेकिन भारत 48 रन से हार गया था।
कोहली ने चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर दस पारियों में सिर्फ 134 रन बनाये थे।
शतकीय पारी खेलने के बावजूद विराट को अपने आउट होने का अफसोस है। उन्होंने कहा,‘‘यह सिर्फ पहले मैच में शतक की बात नहीं है बल्कि इस लय को बरकरार रखना जरूरी है। मैं आउट होने से बहुत निराश था क्योंकि हम 10-15 रन की बढत बना सकते थे। मैं अपनी तैयारियों से खुश हूं और दुनिया की परवाह नहीं करता।’’
जेम्स एंडरसन ने इस बार भी उन्हें परेशान करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए।
कोहली ने कहा,‘‘यह मुश्किल था लेकिन मैंने खुद से कहा कि इस चुनौती का लुत्फ उठाना जरूरी है। यह मानसिक और शारीरिक ताकत की परीक्षा थी लेकिन मुझे खुशी है कि हम उनके स्कोर के करीब पहुंचे।’’