Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली का कमाल, लगातार दूसरे साल बने विज़डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

कोहली का कमाल, लगातार दूसरे साल बने विज़डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर लगातार दूसरी बार 'विज़डन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर' चुने गए हैं।

Reported by: IANS
Published : April 12, 2018 14:31 IST
Kohli
Kohli

लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर लगातार दूसरी बार 'विज़डन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर' चुने गए हैं। विराट की कप्तानी में भारत ने वर्ष 2017 में बेहतरीन प्रदर्शन तो किया ही लेकिन एक बल्लेबाज़ की रूप में भी विराट सबसे आगे नज़र आए हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा 2,818 रन बनाए। उन्होंने वर्ष 2016 में भी सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 

कोहली ने इस वर्ष दूसरे पायदान पर रहने वाले जोए रूट से 700 रन और तीसरे पायदान पर मौजूद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। इसी के साथ विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। सहवाग ने 2008 एवं 2009 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

इस वर्ष कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 75 की औसत से 1,059 रन जबकि वनडे क्रिकेट में 76 की औसत से 1,460 रन अपने नाम किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement