Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs West Indies: कोहली एंड ब्रिगेड ने तोड़ा गावस्कर और मार्शल के दौरा का यह रिकॉर्ड

India vs West Indies: कोहली एंड ब्रिगेड ने तोड़ा गावस्कर और मार्शल के दौरा का यह रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 649/9 पर घोषित की। इसी के साथ कोहली एंड ब्रिगेड ने क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी गावस्कर और मार्शल के दौरा का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 05, 2018 17:19 IST
kohli and brigade
Image Source : AP kohli and brigade

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 649/9 पर घोषित की। इसी के साथ कोहली एंड ब्रिगेड ने क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी गावस्कर और मार्शल के दौरा का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

दरअसल, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 साल बाद एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। 39 साल पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक इनिंग में 644 रन बनाए थे। उस समय मैच में गावस्कर और मार्शल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। 

भारत की तरफ से उस इनिंग में गावस्कर तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन विश्वनाथ, गायकवाड और अमरनाथ ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी के दम पर मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहे थे।

लेकिन मौजूदा वेस्टइंडीज की टीम को देखकर यह नहीं लगता की वो मैच को डॉ कराने में कामयाब रहेंगे। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे घूटने टेकते दिखे। दिन का खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज अपने 6 विकेट गंवा चुकी है। वेस्टइंडीज अभी भी 555 रन पीछे है, ऐसे में उनका फॉलोअन बचाना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

भारत की तरफ से शमी ने वेस्टइंडीज को शुरुआती दो झटके दिए, इसके बाद जडेजा, अश्विन और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement