Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें, क्यों विराट कोहली अनुष्का के सामने फूट फूटकर रोए

जानें, क्यों विराट कोहली अनुष्का के सामने फूट फूटकर रोए

एक इंटरव्यूह के दौरान विराट कोहली ने राज़ खोला कि एक बार वह अनुष्का के सामने वो रो पड़े थे। कोहली ने ये ख़ुलासा स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में किया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 08, 2017 18:39 IST
kohli, anushka
kohli, anushka

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की देश में ही नहीं बल्कि सारी दुनिया में ज़बरदस्त फ़ैन फ़ॉलोइंग है और इनमें महिलाओं की भी संख्या काफी अधिक है। लेकिन कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा का रोमांस जग ज़ाहिर है। दोनों काफ़ी अरसे से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

दरअसल हुआ यूं कि एक इंटरव्यूह के दौरान विराट कोहली ने राज़ खोला कि एक बार वह अनुष्का के सामने वो रो पड़े थे। कोहली ने ये ख़ुलासा स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में किया था। विराट ने अपनी ज़ाती जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा ''वह अनुष्का के साथ बैठे हुए थे और तबी उन्हें भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान घोषित किया गया....ये उनकी जिंदगी का एक बेहतरीन पल था और मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया और अनुष्का के सामने रो पड़ा।''

कोहली ने कहा ''मैं उस समय मोहाली में था, जहां टेस्ट सिरीज़ चल रही थी। अनुष्का उस वक्त मेरे साथ थीं, जब मेलबर्न में मुझे टेस्ट कप्तान बनाया गया तब भी वह मेरे साथ थीं। कभी सोचा न था कि टीम इंडिया का कप्तान बनूंगा। टेस्ट कप्तान बनाया जाना मेरे जीवन का सबसे ख़ास पल था।''

कोहली ने बताया कि जब वह मोहाली में थे तभी उन्हें फोन पर टेस्ट कप्तान बनने की ख़बर दी गई। उन्होंने फोन रखकर अनुष्का को इस बारे में बताया। उन्हें उस वक्त उनके करियर का शुरूआती दौर याद आ गया, क्रिकेट एकेडमी में खेलना, फिर टीम इंडिया के लिए खेलना और फिर भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनना।

''मैंने ये सब कभी नही सोचा था, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ये पल भी जिऊंगा। इस ख़बर को अनुष्का के साथ शैयर करना अपने आप में और भी ख़ूबसूरत बात थी। ये ऐसा वक्त था जिसे मैं ताउम्र नहीं भूल पाऊंगा।''

हाल ही में सचिन तेंडुलकर पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर विराट लगातार अनुष्का के साथ थे। जब उनसे माइक के सामने आने को कहा गया तब भी वो अनुष्का का हाथ पकड़कर उन्हें साथ ले जाने लगे, अनुष्का नहीं आई तो वो इशारे से काफी देर तक उन्हें बुलाते रहे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement