Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें क्यों सौरव गांगुली नेहरा को बुलाते थे ''पोपट''

जानें क्यों सौरव गांगुली नेहरा को बुलाते थे ''पोपट''

जब से आशीष नेहरा क्रिकेट से विदा हुए उनके साथी खिलाड़ी उनसी जुड़ी हुई यादें साझा कर रहे हैं जो मज़ेदार भी हैं और जिससे नेहरा के व्यक्तित्व की नयी परते भी खुल रही हैं.

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 02, 2017 16:19 IST
Ganguly, Nehra
Ganguly, Nehra

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बुधवार को पहले टी-20 मैच के बाद जब से आशीष नेहरा क्रिकेट से विदा हुए उनके साथी खिलाड़ी उनसी जुड़ी हुई यादें साझा कर रहे हैं जो मज़ेदार भी हैं और जिससे नेहरा के व्यक्तित्व की नयी परते भी खुल रही हैं.

इसी सिलसिले में उनके साथी खिलाड़ी  युवराज सिंह ने एक याद साझा की है. युवी और नेहरा लंबे समय तक साथ साथ खेले हैं वो भी सौरव गांगुली के नेतृत्व में. युवराज ने नेहरा के आखिरी मैच के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर एक मज़ेदार ख़ुलासा किया है.

सभी जानते हैं कि नेहरा को उनके साथी खिलाड़ी नेहराजी कहकर बुलाते हैं और नेहरा जी इसका बुरा भी नहीं मानते. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि नेहरा को एक और नाम मिला था और ये नाम किसी और ने नहीं ख़ुद कप्तान सौरव गांगुली ने दिया था. गांगुली उन्हें पोपट यानी तोता बुलाते थे वो भी एक ख़ास वजह से. युवराज के अनुसार नेहरा टीम के सबसे ज़्यादा बातूनी यानी सबसे ज़्यादा बोलने वाले खिलाड़ी थे. युवराज ने बताया कि वह इतना बोलता है कि कभी चुप ही नहीं रहता. उसे पानी में भी डुबो दिया जाए तो भी वह बोलता ही रहेगा. 

युवराज के अनुसार अगर नेहरा का मुंह बंद रहता था तो वह अपनी बॉडी लैंग्वेज से हंसा ङंसाकरर बेदम कर देगा. अगर आशीष नेहरा आपके साथ हैं तो आपका दिन ख़राब नहीं हो सकता. वो बंदा आपको हंसा हंसा के गिरा देगा. 

युवराज ने आशीष को याद करते हुए कहा, 'हालंकि मैंने उसे कभी कहा नहीं, लेकिन मैं उससे प्रेरणा लेता हूं. जब वह 38 की उम्र में इतनी तेज़ गेंद फेंक सकता है तो मैं 36 उम्र तक क्यों नहीं खेल सकता.'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement